Wednesday, April 13, 2011

बीएसएफ मुख्यालय के पीछे शराब का अड्डा पकड़ा

भास्कर न्यूज से  12/04/11
उदयपुर आबकारी निरोधक दल ने सोमवार को कविता गांव में बीएसएफ मुख्यालय के पीछे खेत पर छापा मार कर अवैध रूप से चल रहे शराब अड्डे का भंडाफोड़ किया। छापे के दौरान मौके पर कोई नहीं मिला। आबकारी विभाग की अन्य कार्रवाई में 9 जनों को गिरफ्तार कर शराब जब्त की गई।

आबकारी निरोधक दल को सूचना मिली कि कविता गांव में बीएसएफ मुख्यालय के पीछे चंडीगढ़ निर्मित शराब का भंडारण है। शहर के आबकारी थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में दल ने वहां छापा मारा। यहां एक खेत पर बने कमरे में चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब मिली।

शराब बनाने की भी आशंका: मौके पर शराब बनाने में प्रयुक्त स्प्रिट और देसी शराब की बोतलों के 250 ढक्कन पड़े मिले। आबकारी विभाग इसकी गहनता से जांच कर रहा है कि यहां पर अवैध रूप से शराब बनाने का कारोबार करने वाले कौन हैं और कब से यह कारोबार चल रहा था। जांच में आया कि यह खेत मदन ब्राrाण नाम के व्यक्ति का है।

http://www.bhaskar.com/article/RAJ-UDA-bsf-headquarters-grabbed-the-back-of-the-base-wine-2012431.html

No comments:

Post a Comment