Wednesday, June 26, 2013

बाढ़ पीड़ित : BSF ने दिए 16 करोड़

नव भारत टाइम्स से साभार

Tuesday, 25 June 2013 


नई दिल्ली/अगरतला. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में आपदा राहत के लिए 16 करोड़ रुपये के अनुदान का फैसला किया है. बीएसएफ ने एक वक्तव्य जारी कर बताया, "हम अपने सभी कर्मचारियों की एक दिन की तनख्वाह दान करेंगे." बीएसएफ का कहना है कि यह लम्बे समय तक होने वाले पुर्नवास और पुर्ननिर्माण के लिए कुछ उजड़े हुए गांवों को गोद लेगी. वक्तव्य के मुताबिक, "बचाव अभियान के दौरान मारे गए एवं लापता हुए उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों एवं इंडो-तिब्बत पुलिस के कर्मचारियों को भी दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे." वहीं, त्रिपुरा के राज्यपाल देवानंद कनवर उत्तराखंड में बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक महीने की तनख्वाह 1.10 लाख रुपये दान करेंगे. राज भवन के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, "राज्यपाल ने उनके सचिव से उनकी एक महीने की तनख्वाह 1.10 लाख रुपये उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के लिए कहा है." राज्यपाल ने आपदा में मारे गए लोगों एवं प्रभावितों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है. पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में 15 जून को हुई अप्रत्याशित भारी बारिश की वजह से सैंकड़ों लोगों की जान चली गई और हजारों प्रभावित हुए हैं.
http://navabharat.org/national-news/natural-disasters-accident/52532-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A2%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BF%E0%A4%A4-bsf-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%8F-16-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A1%E0%A4%BC

No comments:

Post a Comment