Wednesday, August 11, 2010

राजस्थान सीमा पर घुसपैठ की आशंका ,बीएसएफ अलर्ट

दैनिक भास्कर से 

जोधपुर। पाकिस्तान से सटी राजस्थान सीमा पर घुसपैठ की आशंका के दृष्टिगत बीएसएफ के जवानों को अलर्ट किया गया है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि जम्मू-कश्मीर में सख्ती की वजह से राजस्थान की सीमा से आतंकवादी प्रवेश कर सकते है।




अनूपगढ़, मुनाबाव व शाहगढ़ बल्ज इलाके में भारी बरसात से तारबंदी के नीचे की मिट्टी हटने की वजह से घुसपैठ की आशंका को देखते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है। बीएसएफ के डीआईजी आर सी ध्यानी ने बताया कि खुफिया एजेंसी के अलर्ट करने पर राजस्थान सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों में विशेष चौकसी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment