दैनिक भास्कर से
मार्च २९, २०११
अहमदाबाद. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गुजरात के नडाबेट रण क्षेत्र में सोमवार को यकायक आग भड़क गई। तेज हवा के चलते आग देखते ही देखते करीब 500 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल गई।
आग नडाबेट स्थित पावन नडेश्वरी माता मंदिर के पिछले हिस्से में विकसित किए जा रहे हरियाणी क्षेत्र में लगी है। मंदिर, बीएसएफ कैंप एवं ग्रीन हाउस को सुरक्षित बचा लिया गया है।
वन विभाग के स्थानीय अधिकारी बी.चौधरी के अनुसार दस घंटे की मशक्कत के बाद 90 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है।
आग की चपेट में आया इलाका निर्जन है। नडाबेट राज्य के सीमावर्ती बनासकांठा जिले का हिस्सा है।
आग नडाबेट स्थित पावन नडेश्वरी माता मंदिर के पिछले हिस्से में विकसित किए जा रहे हरियाणी क्षेत्र में लगी है। मंदिर, बीएसएफ कैंप एवं ग्रीन हाउस को सुरक्षित बचा लिया गया है।
वन विभाग के स्थानीय अधिकारी बी.चौधरी के अनुसार दस घंटे की मशक्कत के बाद 90 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है।
आग की चपेट में आया इलाका निर्जन है। नडाबेट राज्य के सीमावर्ती बनासकांठा जिले का हिस्सा है।
No comments:
Post a Comment