Wednesday, October 20, 2010

हादसे में बीएसएफ जवान की मौत

From 
बुधवार,20 अक्टूबर, 2010 
मिनीबस की टक्कर से कनकघाटी के नजदीक हुआ हादसा
जयपुर। आमेर रोड पर कनकघाटी के नजदीक मंगलवार रात को मिनीबस की चपेट में आने से बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से बस को भगाकर ले गया। जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार अनिल कुमार यादव (23) हरियाणा में थाना नारनौल गांव कुल्ताजपुर का रहने वाला था। वह बीएसएफ की 35 वीं बटालियन में सिपाही थी तथा आसाम के तुरा कस्बे में तैनात था। कुछ दिनों पहले वह छुट्टियां लेकर गांव आया था। मंगलवार को वह किसी काम के सिलसिले में गांव से मोटरसाइकिल पर जयपुर आ रहा था। रात करीब पौने 10 बजे कनकघाटी के नजदीक एक मिनीबस ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे बस की चपेट में आने से अनिल गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। वहां देर रात अनिल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
देर रात घटना का पता लगने पर अनिल के परिजन भी गांव से यहां पहुंच गए। बुधवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक अनिल की पत्नी शर्मिला भी राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है। वह रिजर्व पुलिस लाईन में तैनात है।

No comments:

Post a Comment