दैनिक भास्कर से
(01/10/10)
जोधपुर. बीएसएफ के स्पेशल डीजी पीपीएस सिद्धू शुक्रवार को पाकिस्तान से सटी सीमा के हालात का जायजा लेंगे और बबलियान सीमा चौकी का निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने गुरुवार को जोधपुर स्थित बीएसएफ राजस्थान सीमांत के अधिकारियों की बैठक लेकर सीमा पार की गतिविधियों और सीमा प्रबंधन का फीडबैक लिया। साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स के चलते सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ होने की आशंका जताते हुए कड़ी चौकसी के निर्देश दिए। बीएसएफ मुख्यालय में गुरुवार सुबह सिद्धू को गार्ड आफ ऑनर दिया गया।
बाद में उन्होंने बीएसएफ ट्रेनिग सेंटर में नवआरक्षकों को दी जाने वाली प्रशिक्षण गतिविधियों को देखा। डीआईजी आर सी ध्यानी ने बताया कि डीजी शुक्रवार को जैसलमेर सीमा का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लेंगे। इस दौरान वे अधिकारियों से सीमा प्रबंधन और सीमा पार चल रही गतिविधियों का ब्यौरा लेंगे।
शनिवार को वे बीकानेर स्थित पाकिस्तान से सटी सीमा का दौरा कर जवानों से रूबरू होंगे।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-dg-bsf-today-will-see-the-border-situation-1417284.html
No comments:
Post a Comment