दैनिक जागरण से
Apr 07, 2011
रायगंज, जागरण प्रतिनिधि : रायगंज जिला अस्पताल सहित उत्तरदिनाजपुर के विभिन्न अस्पतालों के ब्लड बैंकों में पिछले एक माह से रक्त का अभाव हो गया है। जिसे दूर करने के लिए बीएसएफ के रायगंज सेक्टर के जवानों ने पहल करते हुए आगे आए हैं।Apr 07, 2011
बीएसएफ के रायगंज सेक्टर के डीआईजी यशवंत सिंह की मौजूदगी में 50 अधिकारी व जवानों ने गुरुवार को रक्तदान किया। रायगंज जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के अधिकारी डा. प्रदीप मंडल ने कहा कि इस रक्तदान से राहत मिलेगी। 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर रायगंज के मिरूयाल में बीएसएफ के रायगंज सेक्टर के परिसर में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन बीएसएफ प्रबंधन ने किया। सुबह मिरूयाल में एक रैली निकालने के बाद दोपहर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रायगंज जिला अस्पताल से ब्लड बैंक के अधिकारी डा. प्रदीप मंडल के नेतृत्व में बीएसएफ जवानों व अधिकारियों का रक्त संग्रह किया। बीएसएफ के अधिकारियों में 120 नंबर बटालियन के कमांडर राजकुमार बासाट्टा, सहायक कमांडर राजेश कुमार, डिप्टी कमांडर दीपक कुमार मंडल, सहायक कमांडर श्रीभूवन, सेकण्ड इन कमांडर एसपी सिंह सहित बीएसएफ के 15 जवान उपस्थित थे। 140 नंबर बटालियन के 20 जवानों ने रक्तदान किया। बीएसएफ के रायगंज सेक्टर के डीआइजी यशवंत सिंह ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को जवानों के डेन्टल और जवानों की पत्नी व बच्चों के मेडिकल चेकअप किया गया। रायगंज एवं उत्तरदिनाजपुर जिले में भारी रक्त संकट को देखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान को लेकर बीएसएफ जवानों में काफी उत्साह देखा गया। इधर कूचबिहार संवाददाता के अनुसार बीएसएफ के 88 नंबर बटालियन की ओर से भी एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गुरुवार को गोपालपुर के बीएसएफ कैम्प में कूचबिहार नगरपालिका के ब्लड बैंक की मदद से 24 यूनिट रक्त जमा किया गया है। शिविर का उद्घाटन बटालियन के कमांडेन्ट महावीर प्रसाद ने किया। कूचबिहार नगरपालिका के ब्लड बैंक की ओर से विनय सरकार ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में रक्त संकट चल रहा है। बीएसएफ का यह प्रयास काफी लोगों को प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश को ध्यान में रखते हुए अनेक राजनीतिक संगठन फिलहाल रक्तदान शिविर लगाना बंद कर दिया है। लेकिन जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों की अपील पर रक्त संकट को दूर करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। इधर, विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर दक्षिण दिनाजपुर सीमा पर तैनात बीएसएफ के 28 व 57 नंबर बटालियन के जवान व अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को साथ लेकर चार किमी तक के दौड़ में भाग लिया। विश्वस्वास्थ्य दिवस के बैनर को लेकर बीएसएफ के 57 बटालियन के कमांडेन्ट राजकुमार, सेकंड इन कमांडर पवन कुमार पंकज, 28 नंबर बटालियन के एडजूडेन्ट राजेन्द्र किरो, सहायक कमांडेन्ट कुमार साहब दौड़ में शामिल हुए। दौड़ में भाग लेने वाले लोगों को बीएसएफ ने फल व चॉकलेट प्रदान किया। शाम को पतिराम बीएसएफ हेड क्वार्टर ऑडिटोरियम में बीएसएफ परिवार की महिलाओं के लिए बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जागरुकता शिविर लगाया गया। जिसमें बीएसएफ के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं के सामने बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारियां दी। इसके बाद बीएसएफ परिवार के बच्चों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
nice post thank for sharing this.
ReplyDeleteICC T20 World Cup 2020 Schedule
ICC T20 World Cup 2020 Schedule PDF